सड़क से जुड़ेगा चंबा का हर गांव

 चंबा— सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि समूचे चंबा हलके की समस्याओं से वे पूरी तरह से वाकिफ हैं और आने वाले समय में सभी समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबा हलके में विशेष तौर से वे गांवों जो अभी तक भी संपर्क सड़कों की सुविधाओं से महरूम है एउन्हें विशेष कार्य योजना के तहत सड़क सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। पवन नैयर सोमवार को रठियार और गेट क्षेत्र के गांवों का दौरा करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चंबा हलके की जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया है वह उसका सम्मान करते हुए उनकी उम्मीदों पर पूरा खरा उतरेंगे।  उन्होंने बताया की पठानकोट-चंबा- भरमौर राष्टस्ीय राजमार्ग पर सुल्तानपुर के समीप भद्री नाला पर एक पुल तैयार किए जाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भद्री नाला ना केवल बरसात के दिनों में बल्कि आम सीजन में भी टै्रफिक की समस्या से ग्रसित रहता है। इस समस्या के निराकरण को लेकर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर पुल का प्राकलन तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि चंबा-खजियार सड़क मार्ग को भी चौड़ा किया जाएगा ताकि खजियार जैसे पर्यटक स्थल को जाने वाली सड़क ना केवल चौड़ी हो बल्कि उसकी बड़े उम्दा तरीके से टारिंग भी की जाए। उन्होंने ये भी कहा कि चंबा शहर में जीरो प्वाइंट से लेकर आगे धड़ोग मोहल्ला तक की सड़क के नीचे के हिस्से को पार्किंग स्थल तौर पर विकसित करने को लेकर भी योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया जीरो प्वाइंट से लेकर पुराने बस अड्डे तक की सड़क के हिस्से का ना केवल सौंदर्यकरण किया जाएगा बल्कि उसका रखरखाव भी इस तरीके से किया जाएगा, ताकि चंबा में आने वाले पर्यटक इस सड़क को देख कर यह महसूस कर सकें कि वे एक ऐसे शहर में प्रवेश कर रहे हैं जो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से विख्यात रहा है। इस मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।