सीमा के सम्मान और आर्थिक मदद के लिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

चंबा— युवक मंडल सराहन ने बुधवार को चंबा की राष्ट्रीय रिकार्ड धारक सीमा को सम्मान व आर्थिक मदद की मांग को लेकर एडीसी चंबा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। युवक मंडल के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सचिव मनोज कुमार उर्फ  मनु ने की। उन्होंने बताया कि चंबा जिला की दुर्गम पंचायत झुलाड़ा के रेटा गांव निवासी सीमा ने एथलैटिक्स में बीते दो वर्षों में अच्छा मुकाम हासिल किया है। सीमा ने न केवल अपना बल्कि जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। सीमा ने कई मेडल अपने नाम किए हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक सीमा को प्रदेश में वह सम्मान नहीं मिल पाया है, जिसकी वह हकदार हैं। सीमा चंबा की होनहार बेटी है। अपना कारवां लगातार जारी रखते हुए सीमा की प्रतिभा में दिन प्रतिदिन निखार आ रहा है। मगर पारिवारिक स्थित आर्थिक दृष्टि से मजबूत नहीं है। मगर सीमा ने अपनी इस स्थिति को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दिया है। जब भी किसी प्रतिभा द्धारा खेल या अन्य क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम रोशन किया जाता है तो उसे सरकारों द्वारा सम्मान दिया जाता है, जोकि यहां नहीं दिया गया है। उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि सीमा को उचित सम्मान दिया जाए तथा सरकार की ओर से उसकी मदद भी की जाए, ताकि भविष्य में सीमा और बेहतर प्रदर्शन कर सके।