सीरियाई शरणार्थियों की वापसी पर खत्म होगा अभियान

अंकारा — तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दाेगन के प्रवक्ता ने कहा कि 30 लाख 50 हजार सीरियाई शरणार्थियों की वापसी के बाद ही सीरिया में तुर्की का सैन्य अभियान समाप्त होगा। श्री एर्दाेगन की अध्यक्षता में अंकारा में हुए सुरक्षा सम्मेलन के बाद प्रवक्ता इब्राहिम कालिन ने कहा कि आफरीन में नागरिकों के बीच मानवीय सहायता कार्य प्रगति पर है। वहां तुर्की की सेना और सीरियाई विद्रोहियों ने कुर्दिश वाईपीजी लड़ाकों के साथ लड़ाई छेड़ रखी है।