सीलिंग के विरोध में आप का प्रदर्शन

नई दिल्ली — दिल्ली में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग, खुदरा कारोबार को विदेशी कंपनियों के लिए पूरी तरह खोलने और लाभ का पद मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां पटेल चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती लिए हुए थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। संसद मार्ग पुलिस ने पार्टी नेता आशुतोष, दिलीप पांडे और कई अन्य नेताओं तथा विधायकों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन की वजह से आसपास के इलाकों में यातायात बुरी तरह अवरुद्ध हो गया।