हाफिज सईद पर शिकंजा कसेगा पाक

इस्लामाबाद — आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के सरगना हाफिज सईद पर पाकिस्तान सरकार ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पाकिस्तान ने हाफिज सईद से जुड़े चैरिटी संगठनों और वित्तीय संसाधनों को अपने कब्जे में लेने की तैयारी की है। हाफिज सईद को अमरीका ने आतंकवादी सरगना करार दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 दिसंबर को तमाम प्रांतों और केंद्र सरकार के विभागों को जारी आदेश में सरकार की ओर से ऐसा कहा गया है। हाफिज सईद की संपत्तियों को कब्जे में लेने को लेकर हुई कई शीर्ष स्तरीय मीटिंगों में शामिल तीन अधिकारियों ने यह बात कही है। सीक्रेट करार दिए इस डाक्युमेंट को वित्त मंत्रालय ने 19 दिसंबर को जारी कर कानूनी संस्थाओं और पाकिस्तान के पांच प्रांतों से पूछा था कि वह बताएं कि कैसे सईद की संपत्तियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। राज्य सरकारों को 28 दिसंबर तक इस पर एक्शन प्लान सौंपने के लिए कहा गया था। सरकार की मंशा सईद के चैरिटी संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इनसानियत को अपने कब्जे में लेने की है। अमरीका ने इन दोनों को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा का मुखौटा संगठन घोषित किया है।