14 से 18 वर्ष की युवतियां योजना के लाभ से वंचित

चंबा — आंगनबाड़ी कें्रदों के माध्यम से 14 से 18 वर्ष के बीच युवतियों के लिए दिया जाने वाला राशन अब सरकार की ओर से बंद कर दिया है। अब 11 से 14 वर्ष के बीच स्कूल छोड़ चुकी युवतियों को ही आंगनबाड़ी केंद्रों से राशन मिल पाएगा। स्कूलों में शिक्षा गृहण कर रही 11 से 14 वर्ष की किशेरियां जिन्हें स्कूलों में मिड-डे मील दिया जाता है, वह पहले से ही सुविधा से वंचित हैं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को जन्म देने वाली माताओं को पहले की तरह योजना का लाभ मिलता रहेगा।  युवतियों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं में पोषक तत्त्वों के  साथ शरीर में पाई जाने वाली विभिन्न तरह की कमियों को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से हर माह न्यूट्रीशिन एवं राशन दिया जाता है। लेकिन अब स्कूलों से ड्रॉपआउट करने वाली 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को ही सरकार की इस योजना का मिल पाएगा। सरकार की ओर से 14 से 18 वर्ष तक की किशोरियों के लिए आंगनबाड़ी केंद में मिलने वाली खाने पीने की वस्तुओं के कोटे में काटौती कर दी है। इसे लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। अब 11 से 14 वर्ष के बीच स्कूल छोड़ चुकी युवतियों को ही सरकार की ओर से दी जा रही उपरोक्त सुविधा का लाभ मिला पाएगा जो आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत हैं। इसे लेकर महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आदेश जारी कर 14 से 18 वर्ष की युवितयों का पंजीकरण रद्द कर स्कूलों से ड्रॉपआउट हुई 11 से 14 वर्ष की किशोरियों पंजीकरण कर सूची अपडेट करने की बात कही है।

कार्यवाहक जिला कार्यक्रम अधिकारी कहते हैं

अशोक कुमार शर्मा कार्यवाहक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंबा ने बताया कि स्कूलों से ड्रॉपआउट करने वाली 11 से 14 वर्ष की युवतियों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिए जाने वाले न्यूट्रीशियन एंव अन्य वस्तुआें का लाभ मिल पाएगा। 14 से 18 वर्ष की किशोरियों को योजना के लाभ से वंचित कर दिया है।