27 लाख रुपए से मिटेगी कलमाड़ी की प्यास

चुवाड़ी— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा का सालाना समारोह मनाया गया। समारोह में हल्के के विधायक विक्रम जरियाल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। विधायक विक्रम जरियाल ने कहा कि इलाके में पेयजल समस्या के स्थायी हल के लिए 15करोड़ रुपए की लागत से नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस संबंध में आईपीएच विभाग को जल्द डीपीआर तैयार कर सौंपने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कमलाड़ी में पेयजल समस्या की किल्लत दूर करने के लिए 27 लाख की लागत से पेयजल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा एक करोड़ सात लाख की लागत से दो पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण भी किया जाएगा। विधायक ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि पाठशाला के साइंस ब्लॉक को जल्द अनसेफ घोषित करवाने को कहा ताकि नए सिरे से इसका निर्माण हो सके। उन्होंने पाठशाला की चारदीवारी व कमेटी हाल के निर्माण का भी जल्द एस्टीमेंट सौंपने को कहा। इससे पहले प्रधानाचार्य ओपी चोपड़ा की अगुवाई में स्टाफ ने मुख्यातिथि का समारोह में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की। बाद में मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।