3002 बोतल शराब समेत चार गिरफ्तार

कैथल — पुलिस ने चार मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 3002 बोतलें शराब की पकड़ी हैं। तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप व बाइक कब्जे में ले ली गई है। इनमें से पिकअप गाड़ी व 18 पेटी अंग्रेजी शराब सहित 248 पेटी शराब कलायत पुलिस द्वारा बरामद की गई है। एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि थाना प्रबंधक कलायत सब-इंस्पेक्टर ललित मोहन की अगवाई में सहायक उपनिरिक्षक रघबीर सिंह, सिपाही मंजीत व एसपीओ सुखबीर की टीम रात को गश्त के लिए कुराड़ बस अड्डा के नजदीक मौजूद थी। रात तीन बजे सांगन से आई संदिग्ध बोलेरो पिकअप गाड़ी को रुकवाकर जांच के दौरान गाड़ी से शराब मिली, जिस बारे चालक कुलवंत सिंह निवासी समुरा थाना दिड़बा जिला संगरूर (पंजाब) कोई परमिट अथवा कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा गाड़ी से आठ पेटी आरसी, तीन पेटी इंपीरियल ब्लू, पांच पेटी पार्टी स्पेशल, दो पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब तथा 230 पेटी माला देशी शराब सहित 248 पेटी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को कब्जा पुलिस में ले लिया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस के हैडकांस्टेबल कुलदीप सिंह ने प्यौदा रोड से स्प्लैंडर प्लस बाइक पर देवीगढ़ रोड कैथल निवासी शीशपाल को काबू कर दस बोतल ठेका शराब देशी, सदर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर रामकुमार ने बाबा लदाना से पाई निवासी राजा के कब्जे से आठ बोतल तथा थाना शहर पुलिस के हवलदार रामकुमार ने सुभाषनगर कैथल निवासी सुरेंद्र के कब्जे से आठ बोतल ठेका शराब देशी बरामद की है।