60 लोग हेलिकाप्टर से घाटी के आर-पार

चंबा— कबायली क्षेत्र पांगी के धरवास व साच के लिए चंबा मुख्यालय से पवनहंस हेलिकाप्टर ने दो उड़ानें भरी। इन हवाई उडानों के माध्यम से करीब साठ लोग घाटी के आर-पार हुए। इन हवाई उड़ानों में पांगी के लिए लोगों ने सरकार की ओर से मुहैया करवाई जा रही रियायती किराये पर घर वापसी की राह पकड़ी। पांगी के लिए पिछले एक सप्ताह से लगातार हवाई उड़ानों का शेड्यूल जारी रहने से घाटी के लोगों की बांछें खिल गई हैं। जानकारी के अनुसार रविर को चंबा मुख्यालय से पांगी के धरवास व साच के लिए हवाई उड़ानों का शेड्यूल तय होने के चलते सवेरे ही मुसाफिरों ने हेलीपैड पर डेरा डाल दिया था। सवेरे करीब साढे़ दस बजे से पवनहंस हेलिकाप्टर ने चंबा हेलिपैड पर लेंडिंग की। हेलिकाप्टर ने रविवार को पहली उड़ान चंबा-धरवास के बीच भरी। इस हवाई उड़ान में चंबा से 18 लोग गंतव्य को रवाना हुए। दोपहर बाद हेलिकाप्टर ने धरवास से मुसाफिरों को लेकर दोबारा चंबा का रुख किया। रविवार को चंबा मुख्यालय से दूसरी हवाई उड़ान पांगी के साच को हुई। साच की हवाई उड़ान में 15 लोगों ने घर वापसी की राह पकड़ी। धरवास व साच से हवाई उड़ानों के जरिए तीस लोग जिला मुख्यालय भी पहुंचे हैं। उल्लेखनीय है कि बर्फ  में कैद पांगी के विभिन्न हिस्सों के लिए चंबा से लगातार हवाई उड़ानें होने से घाटीवासियों ने काफी राहत महसूस की है। पिछले आठ दिनों के भीतर ही हेलिकाप्टर ने चंबा से पांगी के लिए पांच हवाई उड़ानें भरी है। बहरहाल, रविवार को पवनहंस हेलिकाप्टर ने पांगी के धरवास व साच को उड़ानें भरकर साठ लोगों को घाटी के आर-पार करवाया है।