अनुबंध पर रखे जाएंगे सेवानिवृत कर्मचारी

यमुनानगर— उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्त आयुक्त, हरियाणा सरकार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेशानुसार सरकारी सरप्लस भूमि के रिकार्ड एवं अन्य सरकारी कार्यो की देख भाल के लिए उपायुक्त कार्यालय में राजस्व विभाग के सेवानिवृत अधिकारियों, कर्मचारियों को सरकार की आऊट सोर्सिंग पालिसी के तहत अनुबंध आधार पर भरा जाना है। उन्होंने बताया कि एक तहसीलदार, एक कानूनगौ, एक पटवारी व एक सहायक को आऊट सोर्सिंग पालिसी के तहत अनुबंध पर रखा जाना है। तहसीलदार के लिए उम्मीदवार को 15 वर्ष का अनुभव जिसमें पांच वर्ष का राजस्व विभाग में तहसीलदार का अनुभव होना चाहिए, कानूनगौ व पटवारी के लिए राजस्व विभाग में दस वर्ष का अनुभव तथा सहायक के लिए राजस्व विभाग में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि सम्बंधित कर्मचारी जो उक्त शर्ते पूरी करते हो उनका 21 फरवरी 2018 को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय, यमुनानगर में साक्षात्कार लिया जाएगा।