अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

 श्रीनगर —जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर गलत संदेश प्रसारित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को  बताया कि कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत संदेश प्रसारित किए जाने की जानकारी मिली है, जिसके कारण दक्षिणी कश्मीर में रविवार को इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश झूठे, बेहद शरारती और भ्रामक हैं। उन्होंने ऐसे तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

अपहरणकर्ता धरा

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बांदीपोरा जिला में अपहरण के एक मामले को सुलझाते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करके उसके शिकंजे से लड़की को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है। दूसरी तरफ राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके से लापता हुई मां और उसकी नाबालिग बेटी को तलाशने के लिए पुलिस जनता की मदद ले रही है। पुलिस ने कहा कि लड़की के अभिभावकों ने लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। अभिभावकों ने अपनी शिकायत में कुछ संदिग्धों के नाम भी बताए थे।