आज-कल धूप

शिमला — हिमाचल में मंगलवार-बुधवार को मौसम शुष्क बना रहेगा, मगर मौसम विभाग ने राज्य में पहली मार्च से फिर मौसम में करवट आने की संभावनाएं जताई हैं। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों में पहली-दो मार्च को मौसम खराब रहेगा। तीन-चार मार्च को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि विभाग ने राज्य के शिमला, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर में चार मार्च तक बारिश-बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं। सोमवार को मौसम शुष्क बना रहा, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उछाल आया है। राज्य के अधिकतम तापमान में तो एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।