आज पंचकूला जानेगा अपने मौलिक अधिकार

पंचकूला— जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 17 फरवरी को जिला में कई जगहों पर मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा इन शिविरों में आपदा के शिकारए तस्करी एवं व्यवसायिक यौन शोषणए एसिड हमलों, बच्चों के लिए कल्याणकारी स्कीमों, महिला एवं उनके संरक्षण इत्यादि के बारे में भारतीय संविधान में निहित अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी निधि बंसल ने बताया कि 17 फरवरी को ओद्यौगिक क्षेत्र नजदीक सेक्टर-19, राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूड मोरनी, राजकीय उच्च विद्यालय मौली, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठंडोग, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 तथा सेक्टर-19 स्थित राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। आयोजित इन शिविरों में कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए पैनल एडवोकेट व पैरा  वॉलंटियर की ड्यूटि लगाई गई हैं।