आज सीरीज कब्जाने उतरेगी ‘विराट सेना’

केपटाउन – दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को मेजबान टीम के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक ट््वेंटी-20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। छह मैचों की वनडे सीरीज को 5-1 से जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की ट््वेंटी-20 सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 से रन हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली, लेकिन अब दोनों टीमें शनिवार को होने वाले आखिरी मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तानों की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे जेपी डुमिनी चाहेंगे कि वह इस निर्णायक मैच को जीतकर अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज दिलाएं। नियमित विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक की जगह टीम में शामिल किए गए हेनरिक क्लासेन ने दोनों मैचों में मैच विजयी पारी खेली है और टीम को तीसरे मैच में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। केपटाउन में सुबह बारिश होने की संभावना है, लेकिन शाम को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अगर सुबह बारिश होती है तो विकेट गीला हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है।

टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उनादकत, शार्दुल ठाकुर

दक्षिण अफ्रीका

जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहरदीन, जूनियर डाला, रीजा हेंड्रिक्स, क्रिस्टियन जोंकर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटरसन, एरॉन फांगिसो, अंदिले फेहुलकवायो, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मट्स और जूनियर डाला