आराम पर खुद फैसला लेंगे विराट

ट्राई सीरीज पर बीसीसीआई का बयान, भुवनेश्वर-बुमराह को लेकर सस्पेंस

नई दिल्ली  – दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया को छह से 18 मार्च तक श्रीलंका में होने वाली ट्वेंटी-20 ट्राई सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज में तीसरी टीम बांग्लादेश होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन आने वाले वीकेंड में हो सकता है। चयन में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कप्तान विराट कोहली के कार्यभार को लेकर चर्चा हो सकती है। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में सभी मैच खेले हैं, लेकिन उनका मामला अन्य से थोड़ा अलग होगा, क्योंकि उन्हें आराम देने का फैसला खुद कप्तान पर निर्भर होगा। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, अगर विराट आराम चाहते हैं तो उन्हें आराम मिलेगा। विराट के मामले में, वही फैसला करेंगे कि वह इसके लिए टीम में होना चाहते हैं या नहीं। हालांकि भुवी और बुमराह को इंडियन प्रीमियर लीग से शुरू होने वाले आगे के लंबे सीजन को देखते हुए जरूरी आराम दिए जाने की संभावना है। ये दोनों भारत के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं।