इसरो जाएंगे लॉर्ड कान्वेंट के तुषार

सरकाघाट — स्थानीय पाठशाला लॉर्ड कान्वेंट के नौवीं कक्षा के  छात्र तुषार शर्मा इसरो की सैर करेंगे। तुषार शर्मा ने यह मौका ई. स्टार एजुकेशन की तरफ से करवाए गए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जनरल साइंस एंड एप्टीच्यूट टेस्ट जी-सेट 1017 के सेकेंड लेवल को पास करने के बाद हुआ है। तुषार शर्मा को ई. स्टार एजुकेशन की तरफ से देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और अनुसंधान केंद्र इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन और हिंदोस्तान एरोना टिक्स को देखने और वहां चल रहे अनुसंधान कार्यों को समझने का मौका मिलेगा।