ऊना के तीन छात्र सिलेक्ट

थानाकलां – सोलन में आयोजित राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में ऊना के प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके चलते ऊना के दो विद्यार्थियों कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल्ह से विनायक राणा, शुभी व स्कॉलर यूनिफाइड ऊना से गोबिंद कौशल का चयन राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता नई दिल्ली में होगी।  कुठारकलां में सातवां जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के चार जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, व ऊना के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर जिला ऊना के 14 विद्यार्थियों को चयन सातवीं राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ था। प्रतियोगिता में कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल्ह के तीन विद्यार्थियों विनायक राणा, शुभी चौहान व कनिका आंगरा ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया। बेहतर प्रदर्शन करने पर स्कूल के दो विद्यार्थियों को चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिससे स्कूल में खुशी की लहर है। वहीं, स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल के छात्र का चयन होने पर भी स्कूल प्रशसन ने खुशी जताई है।