कंडाघाट-रोहड़ू फाइनल में

सुंदरनगर  – बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में राज्य स्तरीय छात्र-छात्राओं की खेलों के दूसरे दिन विभिन्न संस्थानों के खिलाडि़यों ने विजेता बनने के लिए खूब पसीना बहाया। गुरुवार को छात्रों का बास्केटबाल का पहला मैच पोलिटेक्नीक कालेज सुंदरनगर और चंबा के बीच हुआ, जिसमें सुंदरनगर की टीम विजेता रही। प्रगतिनगर और कुल्लू के बीच हुए मुकाबले में बहुतकनीकी प्रगतिनगर विजेता रहा। कबड्डी के पुरुष वर्ग में पांवटा साहिब ने कांगड़ा को हराया, वहीं अंबोटा ने चंबा टीम को मात दी। कबड्डी में प्रगतिनगर की ने कुल्लू व लाहुल-स्पीति ने रोहड़ू को पराजित किया। वॉलीबाल मुकाबले में चंबा ने पांवटा सहिब पर जीत दर्ज की, वहीं महिला वर्ग में वॉलीबाल मुकाबले में अंबोटा की छात्राओं ने हमीरपुर को हराकर जीत का परचम लहराया। महिला वर्ग का वॉलीबाल का पहला सेमीफाइनल सुंदरनगर और कंडाघाट के बीच हुआ, जिसमें कंडाघाट की टीम ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि दूसरा सेमीफाइनल रोहड़ू और अंबोटा की बीच हुआ, जिसमें रोहड़ू की टीम फाइनल में पहुंची। पुरुष वर्ग के रोहड़ू और बिलासपुर के बीच हुए वॉलीबाल मुकाबले में रोहडू ने जीत दर्ज की। सुंदरनगर और कांगड़ा के बीच हुए वॉलीबाल मैच में कांगड़ा ने जीत दर्ज की, जबकि चंबा और हमीरपुर के बीच हुए मैच में हमीरपुर ने विजय हासिल की। बैडमिंटन पुरुष वर्ग के हुए मुकाबलों में प्रतिनगर ने चंबा को और अंबोटा ने कांगड़ा को हराया। बैडमिंटन महिला वर्ग में कांगड़ा ने रोहड़ू को और कु ल्लू ने हमीरपुर को हराया।