कभी-कभी कोहली की नकल करता हूं

मेलबर्न – आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान से काफी कुछ सीखने को मिला है। विराट और स्मिथ के बीच मैदान के बाहर और अंदर काफी समय पर मनमुटाव देखने को मिला है। पिछले साल भारत दौरे पर भी आस्ट्रेलियाई कप्तान और भारतीय कप्तान में डीआरएस को लेकर बहस हुई थी। इसके अलावा दोनों खिलाड़ी मैदान पर भी काफी आक्रामक दिखते हैं। स्मिथ ने कहा, मैंने विराट कोहली से थोड़ा बहुत सीख है कि वह कैसे स्पिन को और तेज गेंद को ऑफ साइड में खेलते हैं। इसके अलवा दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के बीट को भी कॉपी किया है कि कैसे वह रिवर्स गेंद को खेलते हैं। विराट, डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हैं और वह इनसे सीखने की कोशिश करते हैं।