करियर रिसोर्स

फोरेंसिक साइंस में रोजगार की क्या संभावनाएं हैं?

— मनोज चड्डा,  सुंदरनगर

फोरेंसिक साइंस की सभी शाखाओं में विशेषज्ञों की मांग रहती है। फोरेंसिक लैब में विशेषज्ञों की भर्ती संघ लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। इसके अलावा सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों में भी उजली संभावनाएं हैं। फोरेंसिक मेडिसिन के विशेषज्ञों को सभी मेडिकल कालेजों और शोध संस्थानों में मौका दिया जाता है। अपराध अनुसंधान से संबंधित सभी लैबों में फोरेंसिक विज्ञान की शाखाओं के लिए अलग-अलग विभाग होते हैं, जिनमें विशेषज्ञों की मांग हमेशा बनी रहती है। करियर का यह क्षेत्र रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है। रोजगार के साथ-साथ इसमें चुनौतियों से निपटने का रोमांच भी बना रहता है। युवा इस क्षेत्र में विशेषज्ञ कोर्स कर बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। इस क्षेत्र में अनुभव ही आपका गुरु है। आप अनुभव से ही सीखते हैं।