कांग्रेस ने फिर बुलाई बैठक

लोकसभा चुनावों के लिए तीन को ब्लॉक अध्यक्षों से होगी चर्चा

शिमला— कुछ दिन पहले अपने जिलाध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के साथ लोकसभा चुनाव पर भविष्य की रणनीति पर मंथन करने के बाद कांग्रेस ने एक और बैठक बुलाई है। महज कुछ दिन के अंतराल में होने जा रही कांग्रेस की यह दूसरी महत्त्वपूर्ण बैठक अब ब्लॉक अध्यक्षों के साथ होगी। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, लिहाजा संगठन को सक्रिय रखने के मकसद से इस तरह की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। तीन फरवरी को सुबह 11 बजे राजीव भवन शिमला में पार्टी ने बैठक बुलाई है, जिसमें  ब्लॉक अध्यक्ष, सचिव, ब्लॉक ऑब्जर्वर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता प्रेदशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू करेंगे। पिछली बैठक में कुछ टारगेट दिए गए थे, जिन पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों व जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद अब ब्लॉक स्तर के अध्यक्षों के साथ चर्चा की जाएगी। ब्लॉक अध्यक्षों की रिपोर्ट के साथ पर्यवेक्षकों से भी चर्चा होगी, जिनसे पूछा जाएगा कि उनकी राय में अभी उनके एरिया में संगठन कितना मजबूत है। संगठन की मजबूती के लिए क्या किया जाना चाहिए। उम्मीद है कि ब्लॉक स्तर पर रिपोर्ट लेने के बाद और विस्तृत चर्चा के बाद प्रारूप बनेगा और कई जगहों पर कुर्सियों में फेरबदल भी किया जा सकता है। क्योंकि संगठन को सक्रिय रखना इस समय चुनौती है और यह श्री सुक्खू को करना है।