किसी स्कूल से नहीं आई नशेड़ी छात्रों की रिपोर्ट

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक नशा करने वाले छात्रों की पहचान करने में अभी तक असफल रहे हैं। यह भी कहा जा सकता है कि स्कूल प्रबंधन शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करना ही भूल गए हैं। छात्र नशे जैसी प्रवृत्ति में न पड़ें, इसे लेकर नशा करने वाले छात्रों की पहचान के निर्देश शिक्षा विभाग ने दिए थे। निर्देशों के अनुसार स्कूल प्रबंधन को दस फरवरी तक यह रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजनी थी। हैरानी की बात है कि 30 जनवरी को जारी अधिसूचना के बावजूद अभी तक प्रदेश के किसी भी स्कूल से नशे की लत में पड़ने वाले छात्रों की रिपोर्ट नहीं पहुंच पाई है, जबकि शिक्षा विभाग ने इस मामले पर एक्शन टेकन रिपोर्ट दस फरवरी तक देने के आदेश दिए थे। उच्च शिक्षा निदेशालय के निदेशक डा. अमरदेव ने बताया कि अभी तक निदेशालय में एक भी स्कूल से रिपोर्ट नहीं आई है। सभी स्कूलों को यह रिपोर्ट भेजना जरूरी है, इसलिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर तय समय पर स्कूल प्रबंधन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए जाएंगे।