कुश्ती में प्रीति को कांसा

जयपुर में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप

घुमारवीं— राजस्थान के जयपुर में चल रही जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की कुश्ती स्पर्धा में हिमाचल की प्रीति ठाकुर ने 50 किलो भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीता है। जयपुर में हिमाचल का प्रतिनिधितत्व कर रही प्रीति सेमीफाइनल में हरियाणा की पहलवान से एक प्वांइट से हार गईं, जिसके बाद प्रीति ठाकुर को मेडल जीतने के लिए दो मुकाबले खेलने पड़े। जयपुर में 21 से 25 फरवरी तक जूनियर नेशनल चैंपियनशिप चल रही हैं। चैंपियनशिप में देशभर से 28 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें बिलासपुर के पंजगाई स्कूल की चार बेटियां कुश्ती स्पर्धा में हिमाचल का प्रतिनिधितत्व कर रही हैं। 53 किलो भार वर्ग में ऋषिका शर्मा, 56 किलो भार वर्ग में सोनिका, 72 किलो भार वर्ग में शालू तथा 50 किलो भार वर्ग में प्रीति ठाकुर शामिल हैं। जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में कुश्ती टीम के साथ गए कोच चंद्रवीर ने बताया कि कुश्ती में हिमाचल ने ब्रांज मेडल जीता है। दिलेर दिल से खेली प्रीति ने चैंपियनशिप में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।