केंद्र के बजट से वेतनभोगी निराश

शिमला – देश का आम बजट पेश होने के बाद अलग-अलग वर्ग से संगठनों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्राध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त उपनिदेशक जीवन शर्मा का कहना है कि आम बजट में वेतनभोगियों को आयकर सीमा में कोई बदलाव न करके निराश किया गया है। नए टैक्स स्लैब के हर वर्ग में सेस के चलते आयकर भी बढ़ जाएगा। वहीं, संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड से डिजिटल बोर्ड की ओर रुख करने की पहल का बजट में प्रावधान रखने का स्वागत किया है। बजट के तहत आयकर सीमा में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बहाल करते हुए 40 हजार तक की छूट देने पर भी उन्होंने खुशी जताई है।