क्रिकेटरों के लिए लुहणू मैदान लक्की

युवराज-नेहरा के बाद रैना की भी हुई टीम इंडिया में वापसी

बिलासपुर— बिलासपुर के लुहणू मैदान में जब भी रणजी मैच होने होते हैं, तब यह मैदान किसी न किसी प्लेयर को मंजिल तक पहुंचा ही देता है। जी हां, सुरेश रैना साउथ अफ्रीका दौरे टी-20 टीम में सिलेक्ट हुए हैं। सुरेश रैना एक साल से अपने खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया से बाहर थे। जब पांच फरवरी से बिलासपुर में होने जा रहे रणजी वनडे मुकाबलों में सुरेश रैना के खेलने की चर्चा हुई, तभी उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में भी जगह मिल गई। उन्हें आईपीएल में भी 11 करोड़ में खरीदा गया। गौर हो कि टीम इंडिया से बाहर बैठे क्रिकेटरों के लिए बिलासपुर का लुहणू मैदान लक्की साबित हुआ है। गौर हो कि  2014 में जब सिक्सर किंग बिलासपुर आए थे तो टूर्नामेंट के बाद उनका चयन टीम इंडिया में टी-20 वर्ल्ड के लिए हो गया। युवराज सिंह भी टीम से बाहर चल रहे थे। इसी तरह आशीष नेहरा जब टीम इंडिया में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रहे थे तो बिलासपुर दौरे के बाद उनका सिलेक्शन टीम इंडिया में हुआ था, वहीं मोहित शर्मा के लिए भी बिलासपुर आना शुभ रहा। जब भुवनेश्वर कुमार चोटिल हुए तो मोहित कुमार की किस्मत जागी और उन्हें बिलासपुर बुलाया गया था।