गला काट फेविक्विक से जोड़ने लगा कलयुगी बेटा

लखनऊ— यूपी के बस्ती में एक कलयुगी बेटे की खौफनाक करतूत सामने आई है। आरोपी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता का धारदार हथियार से गला रेत दिया। इसके बाद फेविक्विक से उसे जोड़ने की कोशिश करने लगा। पिता की चीख बाहर न जाए, इसके लिए टीवी की आवाज तेज कर दी। पिता को घर में कैद कर फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पिता को बचाया जा सका है। जानकारी के मुताबिक बस्ती जिला के भैसहवा गांव में रामदेव मिश्र (65) रहते हैं। बीते शनिवार को उनके चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे. उनकी हालत देखकर हर कोई दंग रह गया, तुरंत गांव के प्रधान और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल रामदेव को अस्पताल में भर्ती कराया।