गोला में बीस नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच

गोला—ग्राम पंचायत गोला के आंगनबाडी केंद्र में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयेजन किया गया। शिविर में डा. शिवा ठाकुर, फार्मासिस्ट बबिता ठाकुर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोनिया की टीम ने 0 से 6 वर्ष की आयु के बीस बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। उन्होंने साथ ही अभिभावकों को बच्चों में पाए जाने वाली बीमारियों के बारे में बताया। उन्होंने अभिभावकों को अपने नौनिहालों को इन बीमारियों से दूर रखने के टिप्स भी दिए। शिविर के दौरान नौनिहालों के स्वास्थ्य कार्ड भी बनाए गए। इस मौके पर आशा वर्कर दीप माला व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिंता और काफी तादाद में महिलाएं मौजूद रहीं।