चंबा में बेरोजगारी ही है बड़ी समस्या

चंबा- जिला में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। इसका खात्मा तभी हो सकता है जब यहां पर काफी तादाद में औद्योगिक इकाइयां खुलेंगी। मसलन सीमेंट कारखाना ही खुल जाता है तो यहां के हजारों बेरोजगारों को रोजगार के साधन मिलेंगे। यह तभी संभव है जब सरकारों की इच्छा शक्ति होगी। इस तरह का मुद्दा बुधवार को चंबा जनमत निर्माण अभियान के दौरान चली चाय पे चर्चा के दौरान उठा। चर्चा का हिस्सा बने संजीव शर्मा, जीत सिंह, कुलदीप, विकेश और नरेंद्र कहा कि वर्तमान में चंबा जिले में सात लघु उद्योग और 172 अलग-अलग फैक्टरी पंजीकृत हैं। इसके अलावा जल विद्युत परियोजनाएं भी निर्माणाधीन है। बावजूद इसके जिले में 62048 से भी अधिक पढ़े लिखे बेरोजगार रोजगार को तरस रहे हैं। चर्चा का हिस्सा बने रमेश कुमार, धर्मेश और नीरज कहते हैं कि सरकारों को जिले की बेरोजगारों को दूर करने के लिए गंभीरता से प्रयास करने होंगे। मसलन सालों से चुनावी मुद्दा बने सीकरीधार सीमेंट कारखाना खोलने को पग उठाने चाहिए। चर्चा का हिस्सा बने रामकुमार और दिनेश कुमार कहते हैं कि यदि सिकरीधार सीमेंट कारखाना लग जाता है तो जिले के हजारों बेरोजगारों को रोजगार के साधन मुहैया होंगे। चर्चा को आगे बढ़ाते हुए राजकुमार, विनय शर्मा और हरीश ने सरकारों को चंबा जिले में औद्योगिक इकाइयां लगाने को उद्योगिपतियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उधर, जनमत निर्माण अभियान के साथ जुड़े पंकज  शर्मा ने भी जिले में बेरोजगारी की गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि गुरुवार को इसी मुद्दे पर चाय पे चर्चा हुई।