चित्रकला प्रतियोगिता में दिशांत ने मारी बाजी

उदयपुर— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर में बुधवार को मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल के समापन मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला की प्रिंसीपल परिणीता बडोत्रा ने की। इस दौरान पाठशाला के छात्रों ने कस्बे में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वस्थ जीवन जीने को प्रेरित किया। तदोपरांत पाठशाला परिसर में छात्रों के लिए भाषण, चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण प्रतियोगिता में अंकिता ने पहला, कनिका ने दूसरा और माला ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता में दिशांत पहले, महेश्वर दूसरे और तुषार तीसरे स्थान पर रहा। नारा लेखन में अंकिता प्रथम व तुषार द्वितीय रहा। पाठशाला की प्रिंसीपल परिणीता बडोत्रा ने अपने संबोधन में बताया कि 29 जनवरी से सात फरवरी तक मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपनाने से ही खुद को बीमारियों से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने छात्रों से स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन का रूप देने का आह्वान भी किया। इसके साथ ही छात्रों से पेयजल स्रोतों को साफ-सुथरा रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने को भी कहा। बाद में प्रिंसीपल ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ  के अलावा काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।