जम्मू-कश्मीर मिजोरम में भूकंप

श्रीनगर  — जम्मू-कश्मीर और मिजोरम में मंगलवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था। पुलिस ने बताया कि घाटी में जानमाल की किसी प्रकार भी क्षति होने की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। विभाग ने बताया कि मिजोरम के लुंगलई में भी दोपहर एक बजकर 42 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 22.8 डिग्री अक्षांश उत्तर और 93.1 डिग्री देशांतर पूर्व में और जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।