जरूरत से ज्यादा न करें खाद का प्रयोग

यमुनानगर— कृभको द्वारा खंड छछरौली के गांव खदरी में किसान सभा का आयोजन किया गया। इस किसान सभा की अध्यक्षता चौधरी शंभू सिंह द्वारा की गई तथा कृभको के मुख्य राज्य प्रबधंक संत कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। किसान सभा को संबोधित करते हुए कृभको के मुख्य राज्य प्रबधंक संत कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए, फसलों के रेट बढाने व अतिरिक्त पैसा देकर, फसल की उत्पादकता लागत को ध्यान में रखते भरपाई करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान जरूरत से ज्यादा फसलों में रासायनिक खादों का प्रयोग कर रहे हैं, जिसकी वजह से उत्पादन लागत ज्यादा व पैदावार कम हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान फसलों में संतुलित खादों का प्रयोग एवं यूरिया की कम मात्रा, फास्फोरस, पोटाश, जिंक एवं हरी खाद, जैविक खाद व कम्पोस्ट खादों का प्रयोग कर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ.साथ उत्पादन में भी वृद्वि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेकों योजनाएं शुरू की गई है और किसानों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने कृभकों द्वारा किसान हित के कार्यक्रम, निःशुल्क मिटटी की जांच, खेत प्रदर्शन  इत्यादि योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। किसान सभा में बोलते हुए कृषि विज्ञान केंद्र दामला के संयोजक एवं प्रधान वैज्ञानिक डा. बलदेव राज काम्बोज ने गेहूं की फसल में पीला रतूआ की बीमारी की रोकथाम करनेए मंडूसी की खरपतवार को खत्म करने बारे एवं कृषि से संबंधित अनेकों जानकारियां किसानों को दी। उन्होंने कहा कि हमें फसल अवशेषों को नहीं जलाना चाहिएए फसल अवशेष जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है। कृभको के जिला प्रबंधक बृजपाल ने किसान सभा में कहा कि हमें सही समय पर खेतों की मिट्टी की जांच करवानी चाहिए तथा फसलों में कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर ही दवाईयों का इस्तेमाल करना चाहिए।