जांच जारी, बड़ी कार्रवाई जल्द

कुल्लू के चेष्टा स्कूल में जातीय भेदभाव प्रकरण

 कुल्लू— चेष्टा स्कूल में छात्रों के साथ हुए भेदभाव मामले में छानबीन जारी है। मामले में अभी तक स्कूल के शिक्षकों सहित एसएमसी के पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह भुंतर थाने में पूछताछ रोजाना हो रही है। इस मामले में जल्द की कड़ी कार्रवाई का अंदेशा बना हुआ है। मनाली डीएसपी शेर सिंह इस मामले की स्वयं छानबीन कर रहे हैं। सोमवार को भी यहां घंटों मामले से जुड़े लोगों के साथ पूछताछ की गई। मिड-डे मील बनाने वाले व्यक्ति पर भी छात्रों ने आरोप लगाया था कि वह भी छात्रों से भेदभाव करता है। पुलिस को दिए छात्रों के बयान के बाद ही मिड-डे मील बनाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन के भीतर जल्द ही इस मामले में सभी तथ्य सामने आ जाएंगे और उसके बाद जिन भी शिक्षकों ने या अन्य जिन से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिन्होंने छात्रों के साथ भेदभाव किया है। इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार भी काफी गंभीर नजर आ रही है। जिला प्रशासन से प्रदेश सरकार ने जल्द पुलिस रिपोर्ट भी देने की बात कही है, ताकि मामले को जल्द सुलझाया जा सके। मामले की जांच कर रहे डीएसपी मनाली शेर सिंह का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सभी तथ्य सामने होंगे। उन्होंने कहा कि सभी से पूछताछ अधिकतर हो गई है। डीएसपी का कहना है कि छात्रों के बयान के आधार पर भी सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। बहरहाल, अब जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।