जेई-एसडीओ के निलंबन से उखड़ा अभियंता संगठन

सुंदरनगर— आईपीएच जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की बैठक प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में सुंदरनगर में हुई। इसमें प्रदेश के कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से निलंबित हुए कनिष्ठ अभियंताओं व सहायक अभियंता के मुद्दे पर व्यापक रूप से चर्चा की गई और संघ ने निलंबन की कड़े शब्दों में निंदा की। संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि निलंबित हुए कनिष्ठ अभियंताओं व सहायक अभियंता को बहाल किया जाए, क्योंकि कनिष्ठ अभियंता वर्ग फील्ड कर्मचारियों और मूलभूत संसाधनों की कमी होने के कारण विपरीत परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं। संघ ने आशा जताई है कि सरकार इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और निलंबन वापस लेगी। जल्द ही संघ मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवागा। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक एनजीओ भवन हमीरपुर में 11 बजे करवाने का निर्णय लिया है और इस बैठक में सभी पदाधिकारियों से भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में कनिष्ठ अभियंता ई. नूर अहमद, कुलदीप गुप्ता, रोहित गुप्ता, रूप सिंह, जितेंद्र कुमार, किशोरी लाल, देवेंद्र कुमार आदि अभियंता मौजूद रहे।