डलहौजी में बाइपास पर होगी कसरत

डलहौजी —डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि डलहौजी में बाइपास की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। डलहौजी को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास भी  किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक यहां घूमने आएं। उन्होंने कहा कि डलहौजी के साथ लगते बनीखेत, बाथरी और डलहौजी से खजियार तक पर्यटन स्थलों का विस्तार किया जाएगा। वह गुरुवार को मुख्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बस स्टैंड डलहौजी से लक्कड़मंडी की सड़क, जो कि ग्रिफ  के अधीन आती है उसकी दशा सुधारने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी दशा सुधारी जाए, ताकि पर्यटन स्थल डलहौजी में यातायात सुखद हो सके बैठक में नगर परिषद अधिकारी को निर्देश दिए कि डलहौजी में सफाई की व्यवस्था को और महत्त्व दिया जाए। कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि डलहौजी में कूड़ा निष्पादन के लिए दो करोड़ 41 लाख रुपए की डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि डीपीआर को मंजूरी के बाद शहर को धर्मशाला और मनाली की तर्ज पर भूमिगत कूड़ा निष्पादन का कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। डीसी ने एसडीएम डा. मुरारी लाल को निर्देश दिए कि डलहौजी में स्थित होटलों का पूर्ण विवरण होना अनिवार्य है, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से होटलों में सीसीटीवी कैमरे के अलावा पार्किंग व्यवस्था व होटल निर्माण की तारीख के साथ कितने मंजिल के होटल व कमरों की सूचना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीपीओ से पंचपूला तक सड़क के ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डलहौजी पर्यटन नगरी को और अधिक स्वच्छ और अच्छा वातावरण देने के लिए मंडल में स्थित सभी अधिकारी अपने प्रयास करें ताकि डलहौजी सुंदर और स्वच्छ बनी रहे।  बैठक में बिजली बोर्ड एक्सईएन दीपक वर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा, जिला पर्यटन अधिकारी रम्या चौहान, डीएफओ राकेश कटोच, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।