तेरह अवैध रेहड़ी-फड़ी धारकों से वसूला जुर्माना

चंबा – जिला प्रशासन ने शहर की सड़कों पर अवैध तरीके से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को खदेड़ने के लिए मंगलवार से अभियान छेड़ दिया है। मंगलवार को प्रोवेशनल आईएएस अधिकारी अनुराग चंद्र की अगवाई में नगर परिषद व पुलिस की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्से में अवैध तरीके से रेहड़ी-फड़ी सजाने वाले तेरह लोगों के चालान काटकर 6500 रुपए जुर्माना वसूला। इसके साथ ही अवैध रेहड़ी-फड़ी धारकों को भविष्य में दुकानदारी न सजाने की हिदायत भी दी गई है। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने शहर के  रेहड़ी-फड़ी धारकों के परमिट भी जांचे। जिला प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध रेहड़ी-फड़ी धारकों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंडे  मीटिंग के दौरान डीसी हरिकेश मीणा ने शहर की सड़कों को अवैध तरीके से रेहड़ी-फड़ी वालों के अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए अभियान छेड़ने के निर्देश जारी किए थे। मंगलवार को डीसी के निर्देशानुसार प्रोबेशनल आईएएस आफिसर अनुराग चंद्र की अगवाई में नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी व पुलिस ने बाजार में दबिश दी। इस दौरान टीम ने पोस्ट आफिस, ओल्ड एसबीआई बैंक परिसर और पुरानी सब्जी मंडी के समीप सड़क पर रेहड़ी- फड़ी सजाने वालों के परमिटों की जांच की। इस दौरान टीम के समक्ष परमिट पेश न करने वाले तेरह अवैध रेहड़ी-फड़ी धारकों के मौके पर चालान काटकर हाथ में थमाए गए। इस अभियान के दौरान बेतरतीब तरीके से सड़क पर वाहन पार्क करने वालों के चालान भी काटे गए। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ अरसे से शहर में अवैध तरीके से रेहड़ी-फड़ी वालों के अतिक्रमण से लोगों की आवाजाही मुश्किल होने के साथ ट्रैफिक जाम की समस्या भी आम होकर रह गई है। बहरहाल, मंगलवार को जिला प्रशासन की इस मुहिम को जनहित में एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है। उधर, नगर परिषद चंबा के कनिष्ठ अभियंता राजेश चौधरी ने बताया कि बिना परमिट रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले तेरह लोगों के चालान काटकर 6500 रुपए जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में शहर को रेहड़ी-फ  वालों के अतिक्रमण से मुक्त करवाने को लेकर अभियान ओर तेज

किया जाएग