त्रिपुरा में ईवीएम गड़बड़ी, जांच करवाए चुनाव आयोग

अगरतला — मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चुनाव आयोग से त्रिपुरा में 18 फरवरी को  विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बार-बार खराबी आने की जांच कराने की मांग की है। पार्टी ने चुनाव आयोग से 13 विधानसभा क्षेत्रों में पीवीपैट पर्ची तथा ईवीएम में दर्ज मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखकर इसकी जांच कराने की मांग की है। वरिष्ठ माकपा नेता एवं माकपा के केंद्रीय सचिवालय के सदस्य नीलोत्पल बसु ने नयी दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओम प्रकाश रावत से मुलाकात की। उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र धानपुर तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव के विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायत सबसे अधिक रही।