दूसरा ट्वेंटी-20 आज

जीत के साथ सेंचुरियन में ही सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया

सेंचुरियन— भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें सेंचुरियन में बुधवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले ट्वेंटी-20 मैचों में एक साथ सीरीज जीतकर इतिहास रचने उतरेंगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टीम अब चौथे मैच को जीतकर जहां सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बनाना चाहेगी तो वहीं विराट सेना की नजरें दूसरे मैच को जीतकर 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाने पर होंगी। यदि भारतीय पुरुष और महिला टीमें अपने-अपने मैच जीत जाती हैं तो विदेशी जमीन पर यह पहला मौका होगा, जब दोनों भारतीय टीमों ने एक के बाद एक लगातार दो सीरीज जीती हैं। भारतीय पुरुष टीम छह मैचों की वनडे सीरीज 5-1 से और महिला टीम वनडे सीरीज 2-1 से जीत चुकी है। दोनों टीमें यदि इस अभूतपूर्व मौके से चूक जाती हैं तो फिर उन्हें निर्णायक मैच का इंतजार करना पड़ेगा। मिताली में आखिरी ओवर तक टिके रहने का कौशल है और यदि वह ऐसा कर जाती हैं तो भारत पहले खेलने की सूरत में बड़ा स्कोर भी बना सकता है और लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में सफलता भी हासिल कर सकता है। भारतीय पुरुष टीम ने पहले ट्वेंटी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन कर मेजबान टीम के होश उड़ा दिए थे और विराट की यही कोशिश होगी कि दूसरे मैच में भी दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दें। भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे में पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद अगले आठ मैचों में सात मैच जीत चुका है। इन सात जीत में एक टेस्ट, पांच वनडे और एक ट्वेंटी-20 शामिल है।

अनुष्का संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

नई दिल्ली— विराट कोहली और अनुष्का शर्मा यानी विरुष्का ग्लैमर जगत के क्यूट कपल में से एक हैं। पिछले दिनों विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने वनडे सीरीज में जीत का क्रेडिट अनुष्का को भी दिया। विराट ने अब एक बेहद प्यारी सी तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।  ऐसा लग रहा है कि विराट अनुष्का को काफी मिस कर रहे हैं। इस बात का सबूत है विराट की यह नई पोस्ट। विराट ने अनुष्का के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों पैशनेट किस करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने काफी खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, ‘माय वन ऐंड ओनली (मेरी एक इकलौती)।’

टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर

द. अफ्रीका

जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, रीजा हेन्ड्रिक्स, क्त्रिस्टियन जोनेकर, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, क्त्रिस मॉरिस, डेन पीटरसन, आरोन फांगिसो, एंडेल फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, जॉन-जॉन स्मिट्स में से।