न्याग्रां सड़क बहाली को प्रयास तेज

भरमौर— जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत होली-न्याग्रां पर भू-स्खलन के चलते बंद पड़ी सड़क को यातायात के लिए बहाल करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य आरंभ कर दिया गया है। कंपनी प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से यहां पर सड़क खोलने का कार्य आरंभ कर दिया है। इसके चलते अब आगामी तीन-चार दिनों में यहां पर सड़क यातायात के लिए खुलने की उम्मीद है। अहम है कि भू-स्खलन होने के बाद जमीनों का नुकसान उठाने वाले पीडि़तों ने मुआवजा प्रदान करने के साथ ही सड़क से मलबा उठाने की दोटूक कह डाली थी। हालांकि शुक्रवार को ही सड़क बहाली को लेकर यहां पर कार्य आरंभ कर दिया गया था, लेकिन प्रभावितों ने मुआवजे को लेकर शीघ्र प्रक्रिया शुरू कर उन्हें राहत देने की मांग विधायक के समक्ष उठाई थी। विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही उनके नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी और प्रशासन को एक सप्ताह का समय इस कार्य के लिए दे दिया गया है, जिसके बाद ही ग्रामीण यहां सड़क बहाली का कार्य शुरू करने के लिए राजी हुए थे। उधर, शनिवार को सड़क को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि तीन-चार दिनों के भीतर सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी। वहीं भू-स्खलन के चलते न्याग्रां और बजोल पंचायतों के दर्जन से अधिक गांवों में ठप पड़ी विद्युत आपूर्ति को बहाल करने का काम भी शुरू कर दिया गया हैं। उम्मीद है कि रविवार तक दोनों पंचायतों में ठप पड़ी आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।