पंचकूला में खसरा-रूबेला से मुक्ति को रणनीति

पंचकूला— डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी चिकित्सा संस्था प्रभारी, शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल कल्याण विभाग की खसरा एवं रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर सिविल सर्जन, पंचकूला डा. अश्वनी आहुजा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संयुक्त कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला के अंतर्गत खसरा एवं रूबेला वायरस को जड़ से मिटाने हेतु डा. शिवानी, एसएमओ, डब्ल्यूएचओ द्वारा सभी प्रतिभागियों को अप्रैल माह में आयोजित किए जाने वाले खसरा-रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए जानकारी दी गई। सिविल सर्जन ने बताया की जिस तरह से राष्ट्र को पोलियो मुक्त किया गया है, उसी  तरह  राष्ट्र  को खसरा  मुक्त एवं रूबेला को कंट्रोल किया जाएगा।  बैठक में डा. शिवानी, एसएमओ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा. सुमन जैन व सभी उप सिविल सर्जन व चिकित्सा अधिकारियों के अलावा शिक्षा व महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।