पंचकूला में 22 से सरस मेले की धूम

विभिन्न राज्यों से हथकरघा उत्पादकों को बुलाया, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

पंचकूला— हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 22 फरवरी से पांच मार्च तक पंचकूला के सेक्टर-पांच स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले सरस मेले का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त मुकुल कुमार ने गुरुवार को जिला सचिवालय में इस संबंध में किए गए प्रबंधों की समीक्षा की दिशा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सरस मेला मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डिपार्टमेंट भारत सरकार की ओर से आयोजित किया जाता है, जिसे आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सेल्फ हेल्प गु्रप तथा लोकल आटिसंस के उत्पादों को मार्केट एक्सप्लोजर प्रदान करवाना है। उन्होंने बताया कि इस मेले में कई राज्यों के सेल्फ हेल्प गु्रप तथा आर्टिस भाग ले रहे हैं तथा इसमें उनके बनाए उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में विभिन्न राज्यों से हथकरघा के उत्पादकों को आमंत्रित किया गया है और मेले में लगभग 250 स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा मेले में फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचकूला में पहली बार इतने बड़े स्तर पर सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय उत्पादों को बाजार देने के लिए यह एक बेहतर प्रयास है। इससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़े गरीब लोगों को रोजगार मिलेगा। बैठक में उपमंडल अधिकारी कालका रिचा राठी ने प्रतिदिन सायं मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया श्री माता मनसादेवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल, डीडीपीओ उत्तम ढालिया सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।