पगार को सत्याग्रह पर बीएसएनएल कर्मचारी

शिमला  – तीसरे वेतनमान की मांग को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी व अधिकारी सत्याग्रह आंदोलन पर हैं। शुक्रवार को भी बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों ने कार्यालय में सत्याग्रह किया, जो शनिवार को भी जारी रहेगा। इसके साथ ही चार से 23 फरवरी तक कर्मचारी वर्क-टू-रूल के तहत कार्य करेंगे। हिमाचल प्रदेश बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के परिमंडल सचिव केसी पंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएसएनएल कर्मचारी और अधिकारी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे है। तीसरे वेतनमान का एक साल बाद भी कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल पाया है। सरकार ने बीएसएनएल को तोड़ कर सहायक टावर कंपनी बनाने और बीएसएनएल को समाप्त करने का निर्णय लिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के इन निर्णय के खिलाफ अधिकारी व कर्मचारी लामबंद हुए हैं।  उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अधिकारी व कर्मचारी केंद्रीय यूनियन की संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में 30 जनवरी से सत्याग्रह पर हैं। सचिव केसी पंवर ने बताया कि मांगों को लेकर  23 फरवरी को संसद मार्च होगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश से भी 40 के करीब कर्मचारी व अधिकारी भाग लेंगे।