पहाडों पर बर्फ  के फाहे नीचे बारिश की फुहारें

भरमौर —पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पहाडों की चोटियों पर बुधवार दोपहर बाद हल्की बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश की बूंद बरसी है। जिसके चलते क्षेत्र में एक मर्तबा पुनः ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि पिछले दिनों से दिन के समय चटक धूप खिले रहने से लोगों को ठंड से राहत जरूर मिली थी, लेकिन बुधवार से मौसम ने यहां पर करवट बदल ली है और आगामी दिनों में यहां बारिश-बर्फबारी होने की संभावना बन गई है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग की ओर से भी 21 से 25 फरवरी तक पशिचमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। खासकर 24 फरवरी को विभाग ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी आशंका जताई है।  उधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भरमौर उपमंडल में मौसम ने करवट बदल ली। बुधवार सुबह से ही यहां आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि इस बीच थोड़े-थोड़े अंतराल में चटक धूंप भी खिली, लेकिन दोपहर बाद मौसम का रुख पूरी तरह से बदल गया और निचले इलाकों में हल्की बारिश की बौछारें गिरने शुरू हो गइर्ं। जबकि पहाड़ों की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है। बहरहाल, देर शाम तक उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में मौसम कड़ा रुख अपनाए हुए था। मौसम के इस रुख के चलते बुधवार को यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।