प्रदेश में अंबुजा का  कोई डंप नहीं खुलेगा

दाड़लाघाट — प्रदेश में अंबुजा सीमेंट कंपनी का कोई भी डंप नहीं खुलेगा तथा ट्रांसपोटरों को मंडी तक के 85 किलोमीटर तक का ढुलाई का किराया कम से कम 100 किलोमीटर के हिसाब से दिया जाएगा। सोमवार को फैक्टरी प्रबंधन व ट्रक आपरेटर सोसायटियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक का हुई। बैठक में सीमेंट ढुलाई रेट को बढ़ाने पर भी सहमति बनी तथा नेरचौक व अन्य कई इलाकों तक के किराए बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई। सीमेंट कंपनी पर परोक्ष रूप से दबाव बनाकर ट्रांसपोर्टरों ने  कहीं भी डंप न खोलने की बात मनवा ली, क्योंकि  ट्रांसपोर्टरों को रास्ते में ही माल उतारना पड़ता है। मीटिंग में ट्रांसपोर्टरों की ओर से एसडीटीओ के  प्रधान रतन मिश्रा, बाप्पल लैंड लूजर्ज के प्रधान राम किशन शर्मा व अंबुजा की ओर से आरके मिश्रा, बीआर शर्मा आदि मौजूद रहे ।