फ्लॉप रोहित फिर ‘हिट’

पोर्ट एलिजाबेथ में खेली 115 रन की शतकीय पारी

पोर्ट एलिजाबेथ— दक्षिण अफ्रीका की धरती पर लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने शानदार वापसी की है। वनडे सीरीज के पांचवें मैच में रोहित शर्मा ने शतक जड़ डाला। शतक बनाने के लिए रोहित शर्मा ने 107 गेंदें खेली। इस दौरान उन्होंने दस चौके और चार छक्के लगाए। इन छक्कों के साथ रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है। इससे पहले, सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड था। बता दें कि रोहित शर्मा के लिए यह विदेश दौरा बेहद खराब जा रहा था। इस पहले के चार मैचों में उन्होंने कुल 40 रन ही बनाए थे। तीन-तीन डबल सेंचुरी जड़ चुके रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में भी प्रदर्शन बेहद औसत रहा था। चार टेस्ट मैचों में उन्होंने क्रमशः 11, 10, 10 और 47 रन बनाए थे। उम्मीद है कि इस शतक के बाद शर्मा अपने आलोचकों को शांत कर पाएंगे। पांचवें वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। अंतिम विकेट के रूप में धोनी मैच के 48वें ओवर में अफ्रीकी बॉलर एनगिदी की बाल पर 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयष अय्यर ने 37 रन बनाए। भारत को पहला झटका धवन के रूप में मैच के आठवें ओवर में लगा। वह 34 रन बनाकर रबाडा की बाल पर आउट हुए। भारत को विराट कोहली के रूप में दूसरा और अजिंक्य रहाणे के रूप में तीसरा झटका लगा। कोहली 36 रन बनाकर रन आउट हुए, वहीं रहाणे आठ रन बनाकर रन आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिदी ने चार महत्त्वपूर्ण विकेट हासिल किए, जबकि रबाडा को एक विकेट मिला।