बोर्ड एग्जाम ड्यूटी के लिए मानदेय बढ़ाया

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने परीक्षाओं में ड्यूटियां देने वाले प्रध्यापकों-अध्यापकों का मानदेय बढ़ाया गया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने मार्च में आयोजित होने वाली फाइनल परीक्षाओं के लिए केंद्र अधीक्षक के मानदेय को 90 से 100, उपाधीक्षक को 80 से 90 और पर्यवेक्षक के लिए 70 से 75 रुपए बढ़ाए गए हैं। बोर्ड के इस फैसले पर अध्यापक संघ ने खुशी जताते हुए बोर्ड का धन्यवाद किया है। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रेस सचिव संजय चौधरी ने बताया कि राज्याध्यक्ष वीरेंद्र चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी का मुद्दा शिक्षा बोर्ड सचिव से उठाया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक हित में बोर्ड ड्यूटी का मानदेय बढ़ाया है। वीरेंद्र चौहान ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों की ओर से सरकार और शिक्षा बोर्ड का आभार व्यक्त किया है।