मंडी-कांगड़ा-ऊना में भी बनेंगे पासपोर्ट

शिमला — मंडी, कांगड़ा व ऊना में भी अब लोगों को पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा डाक विभाग के मुख्य डाकघरों में मिलेगी। पहले यह सुविधा केवल मात्र शिमला में ही थी। इसके पश्चात यह सुविधा हमीरपुर और फिर पालमपुर के मुख्य डाकघरों में आरंभ हुई। अब यह सुविधा मंडी, कांगड़ा और ऊना में भी उपलब्ध होगी, जिससे राज्य के निचले क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश से लोगों का विदेशों में आना-जाना बढ़ गया है। हर वर्ष पढ़ाई सहित अन्य कामों के लिए काफी संख्या में लोग विदेश जाते हैं। ऐसे में तय जगहों पर ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा होने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। ऐसे में अब प्रदेश के निचले क्षेत्रों में उक्त सुविधा आरंभ होने से जनता को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट बनाने के साथ-साथ पासपोर्ट नवीनीकरण की सुविधा भी मिलेगी।