मंडे मीटिंग में जांची विकास योजनाओं की प्रगति

चंबा – उपायुक्त हरिकेश मीणा ने मंडे बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में जिन वनाधिकार समितियों का गठन अभी होना शेष है, उन्हें जल्द गठित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वन अधिकार समितियों के गठन को लेकर आगामी बैठक में समीक्षा की जाएगी। उपायुक्त ने नगर परिषद के अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि चंबा शहर में जो रेहड़ी-फड़ी धारक अनधिकृत तौर पर कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ  नगर परिषद नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहर में बेसहारा जानवरों की समस्या को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। बैठक के दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कालेज चंबा के सामने रोजाना पेश आ रही ट्रैफिक की समस्या का हल निकालने के लिए भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां जितनी गाडि़यों की पार्किंग निर्धारित की गई है, केवल उतनी ही गाडि़यां पार्क रहनी चाहिएं। सहस्राब्दि द्वार के सामने भी उतनी ही टैक्सियां पार्क हों जितनी संख्या आदेश के तहत तय की गई है। उपायुक्त ने चौगान मैदान के सुधार और रखरखाव की दिशा में भी व्यावहारिक तौर पर कार्य किए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने नगर परिषद अधिकारी को यह भी कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप अपनी कार्य योजना को अमलीजामा पहनाएं। हरिकेश मीणा ने कहा कि चंबा शहर की सबसे बड़ी समस्या डंपिंग साइट को चिन्हित करने की है। परिषद इस मुद्दे की जरूरत और संवेदनशीलता को देखते हुए जल्द डंपिंग साइट चिन्हित करे ताकि शहर से निकलने वाले कूड़ा-कर्कट का सही तौर से निस्तारण किया जा सके। नगर परिषद इस संबंध में राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के निर्देशों पर भी ध्यान दे। इसी तरह डलहौजी में भी डंपिंग साइट चिन्हित की जाए। मंडे बैठक के दौरान चंबा शहर में शटल बसों के मुद्दे पर उपायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम और स्थानीय प्रशासन को इसको लेकर त्वरित समाधान के लिए कहा।  इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा, सहायक आयुक्त उपायुक्त रम्या चौहान, उपमंडलाधिकारी चंबा दीप्ति मंढोत्रा, अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड मदन शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम शुगल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया और जीत सिंह, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग हेमंत पुरी समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।