मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष

थुनाग— जंजैहली एसडीएम कार्यालय की बहाली को लेकर संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को भी संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्रमिक अनशन पर बैठकर विरोध जताया। बुधवार को समिति के आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने क्रमिक अनशन रखा। इस अवसर पर समिति के सदस्यों व लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ फिर से नारेबाजी भी की। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेड्डी ने कहा कि क्रमिक अनशन यूं ही चलता रहेगा। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती, लोग आंदोलन करते रहेंगे। सरकार एसडीएम कार्यालय जंजैहली को बहाल करे। समिति अब बूथ स्तर पर कमेटियां बनाएगी और पंचायत स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। अगर इसके बाद भी सरकार नहीं मानी, तो फिर संघर्ष समिति शिमला में जाकर आंदोलन करेगी। यहां दिन में एक ओर भूख हड़ताल हो रही है, तो रात को थालियां बजाकर लोग रोष प्रकट किया जा रहा  है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रेड्डी ने बताया कि 24 को जंजैहली में एक बहुत बड़ी रैल्ली का आयोजन संघर्ष समिति सराज के बैनर तले किया जा रहा है। यह अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं।