यमुनानगर में नवाजे दिव्यांग और वृद्ध

राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान बोले मंत्री कृष्णकांत, प्रदेश सरकार ने शुरू की हैं कई कल्याणकारी योजनाएं

यमुनानगर—  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं अनूसुचित जाति एवं पिछडा वर्ग विभाग हरियाणा द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में दिव्यांजन एवं वृद्वाजन राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं अनूसुचित जाति एवं पिछडा वर्ग विभाग हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दिव्यांजन एवं वृद्वाजन राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं अनूसुचित जाति एवं पिछडा वर्ग विभाग हरियाणा द्वारा दिव्याजन, वृद्धजन, निराश्रित बच्चों, मूक बधिरों के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने व उनका विकास करने के साथ-साथ उनका सशक्तिकरण करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करती है और इस कार्य में सरकार के साथ.साथ एनजीओज व स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपनी अहम भूमिका अदा करती है ताकि दिव्याजन, वद्धजन, निराश्रित बच्चोंए मूक बधिरों आदि व्यक्तियों का हौंसला बढ़े और वे भी समाज की धारा से जुड़कर अपना जीवन व्यतीत कर सके। इन समाजसेवी संस्थाओं एवं एनजीओज को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष राज्य स्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है। राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने वितरण समारोह में कहा कि यमुनानगर की ऐतिहासिक धरती पर आयोजित वितरण समारोह में आकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है और प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं प्रदेश की जनता के हित में चलाई गई है। उन्होंने कहा कि दिव्याजन, वृद्धजन, निराश्रित बच्चों, मूक बधिरों का समुचित विकास हो इस बारे सरकार ने काफी प्रयास किए है और इनके समुचित विकास के लिए प्रदेश के बजट में विशेष तौर पर बजट रखा गया है। उन्होंने अनूसुचित जाति एवं पिछडा वर्ग विभाग द्वारा गरीब व बेसहारा औरतों के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की गई है और विभाग द्वारा खंड स्तर पर सिलाई सैंटर चलाए जा रहे है ताकि गरीब परिवारों की बेटियां प्रशिक्षण प्राप्त कर सके और अपना व अपने परिवार का जीवन स्तर ऊंचा कर सकें। उन्होंने अनूसुचित जाति एवं पिछडा वर्ग विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे सिलाई सैंटर में प्रशिक्षित 100 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की और कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान अपना स्वयं का रोजगार अपनाकर अपना व अपने परिवार का जीवन स्तर सुधारें। सामाजिकए न्याय एवं अधिकारिता एवं अनूसुचित जाति एवं पिछडा वर्ग विभाग हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने वितरण समारोह में बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को मान-सम्मान देने की दृष्टि से मुफत पहचान पत्र जारी करने की योजना क्त्रियान्वित की जा रही है इस योजना के तहत अब तक लाखों लोगों को पहचान पत्र जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत वृद्व व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सर्वश्रेष्ठ माता पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिसिंग स्पोर्टपसर्न अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ डे- केयर सैटर पुरस्कारए सर्वश्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन,सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार  आदि वृद्वाजनों को प्रतिवर्ष राज्य पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।