यमुनानगर में होंगे ई-चालान

पुलिस विभाग ने की नई पहल, अब नहीं उलझेंगे बिगडै़ल

यमुनानगर— प्रदेश में यातायात को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ई-चालान को लेकर सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में अंबाला मंडल अंबाला के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरसी मिश्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इससे पहले मुख्यातिथि आरसी मिश्रा ने टै्रफिक पार्क यमुनानगर में ई-चालान ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया। सेमीनार में बोलते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरसी मिश्रा ने कहा कि यमुनानगर में ई-चालान की प्रणाली को लागू किया गया है और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई-चालान किया जाएगा। यातायात पुलिस पर वाहनों का मैनवैल चालान करने का दबाव बना रहता था, लेकिन ई चालान के माध्यम से यातायात पुलिस पर काम का दबाव कम होगा और यातायात पुलिस दूसरे कार्यों में ज्यादा समय दे सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं ज्यादा तो कही कम हर जिलें में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहनों का ई.चालान भी हो रहा है। श्री मिश्रा ने सेमीनार में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहनों के चालान ई-चालान के माध्यम से शुरू कर दें। इससे यातायात पुलिस की कार्यशैली में सुधार होगा और झगडे़ करने के जो आरोप चालान करते समय यातायात पुलिस पर लगते थे वह भी कम होगें और चौराहे पर लगे कैमरों के माध्यम से आप टै्रफिक पुलिस कंट्रोल रूम में बैठकर यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों का ई-चालान कर सकते हैं, क्योंकि कई वाहन चालक चालान के कारण भागने की कोशिश करते हैं और वे स्वयं या दूसरे व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त कर देते हैं जिसकी वजह से पुलिस अधिकारियों को झगडे़ इत्यादि का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो भी वाहन रजिस्ट्रर्ड होगा उसका डाटा बेस कम्प्यूटर में होगा और यातायात के नियमों की उल्लघंन करने पर ई.चालान सीधा घर पहुंच जाएगा।